एक सफरनामा ऐसा भी …

एक सफरनामा ऐसा भी…
जहाँ भीगी बारिशें तो हैं
पर नमी में लिपटी
मुरझाई यादें भी…

एक सफरनामा ऐसा भी…
जहाँ मुलाकातें तो हैं
पर होटों पे सिमटी
ज़र्द ख्वाहिशें भी…

एक सफरनामा ऐसा भी…
जहाँ हर वक़्त हलचल तो हैं
पर पल पल पे जमी
ख़ामोशी की झिल्लियां भी…

एक सफरनामा ऐसा भी…
जहाँ हम चले तो सही
पर खुद को छोड़
पीछे कहीं…

~~~~~

आशा सेठ