ऐ जिंदगी…

पल दो पल ठहरकर

कभी हमें भी तो देख जिंदगी

तेरी मीठी शरारतों में

घुलना बाकी है अभी…

पल दो पल पलटकर

कभी हमें भी तो देख जिंदगी

तेरी नमकीन मस्तियों को

चखना बाकी है अभी…

पल दो पल मुस्कुराकर

कभी हमें भी तो देख जिंदगी

तेरी हसीन मधोशियों में

बिखरना बाकी है अभी…