दिलासा

शाम को जब
पंछी घर लौटे
उन्हें देख दिल को
छोटी सी ख़ुशी महसूस हुई
मेरा आंगन न सही
किसीकी तो बग़िया
आज रोशन हुई