यह शहर…

तूफानी बरसातों के बाद

लम्बी अँधेरी रातों के बाद

अड़ियल सन्नाटों के बाद

जो दुआ की तरह आये

यह शहर वह सवेरा है

*

ज़र्द चेहरों की आशा

बेताब मुरादों की परिभाषा

टूटते सपनों की आकांशा

जो है सबका हमराज़

यह शहर वह आफताब है

*

भेदभाव से निजाद

अनीति के खिलाफ जिहाद

बरसों के कैद के बाद

जो लगे जन्नत सा आबाद

यह शहर वह आज़ादी है