तूफानी बरसातों के बाद
लम्बी अँधेरी रातों के बाद
अड़ियल सन्नाटों के बाद
जो दुआ की तरह आये
यह शहर वह सवेरा है
*
ज़र्द चेहरों की आशा
बेताब मुरादों की परिभाषा
टूटते सपनों की आकांशा
जो है सबका हमराज़
यह शहर वह आफताब है
*
भेदभाव से निजाद
अनीति के खिलाफ जिहाद
बरसों के कैद के बाद
जो लगे जन्नत सा आबाद
यह शहर वह आज़ादी है

Umda! Mumbai sheher apne aap mein ek shaksiyat h!
LikeLike
Beautiful composition.
LikeLike